Home स्कूल | कॉलेज सरकारी स्कूलों में पहले से ज्यादा शिक्षा का स्तर हुआ ऊंचा : अरोडा

सरकारी स्कूलों में पहले से ज्यादा शिक्षा का स्तर हुआ ऊंचा : अरोडा

0
सरकारी स्कूलों में पहले से ज्यादा शिक्षा का स्तर हुआ ऊंचा : अरोडा
Yamunanagar के राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुरा में आयोजित प्रतिभा पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार प्रयाप्त करने वाले बच्चें मुख्य अतिथि ।

प्राथमिक पाठशाला में हुआ प्रतिभा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
यमुनानगर। राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुरा में प्रतिभा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन ग्रीनपार्क वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक करमीरी लाल की याद में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में नगर निगम आयुक्त  गिरीश अरोडा शामिल हुए। समारोह में सभी कक्षाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल बैग,पैन-पैंसिल किट व कापियां देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रुप में Yamunanagar नगर निगम आयुक्त गिरीश अरोडा
श्री अरोडा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में पहले से ज्यादा शिक्षा का स्तर ऊंचा उठा है,सरकारी स्कूलों के अध्यापक अच्छे से अपने काम को कर रहे है।लोगों का रूझान भी सरकारी स्कूलों की तरफ बढ रहा है उन्होनें सांपला गांव का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां के लोगों ने अपने गांव के सभी बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला दिला कर मिशाल कायम की है।उन्होनें पास होनें पर सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 8 रामपुरा में सभी कक्षाओं में लडकियों ने बाजी मारी व प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस पर चुटकी लेकर आयुक्त महोदय ने सभी लडकों को कहा कि तुम भी कुछ करो क्यूं लडकों का नाम डूबोते हो। साथ ही सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल,कर्म और लगन और मेहनत से काम करते हुए स्कूल का नाम चमकाओं।

Devinder Mehta Yamunanagar
सोसायटी के प्रधान देवेन्द्र मेहता ने कहा सरकारी स्कूलों में हरियाणा सरकार बहुत सी सुविधाएं दे रही है जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए व अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाहिए। उन्होने आयुक्त महोदय का विधालय में स्वागत किया साथ ही कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार भी जताया।उन्होने कीा कि स्वर्गीय कश्मीरी लाल रामपुरा स्कूल के प्रति समर्पित रहे है।हमेशा विधालय के सभी कार्यक्रमों में बढचढकर भाग लेते थे साथ ही सहयोग के लिए तत्पर रहते थे। मुख्याध्यापक महेंद्र सिंह कलेर ने प्रवेश उत्सव व स्वर्गीय कश्मीरी लाल जी याद में पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए कहा कि अब सरकारी स्कूलों में सभी पद भर चुके हैं शिक्षा का स्तर पहले से काफी सुधर चुका है।अध्यापक भी दिल व कर्म से पढाई के प्रति समर्पित है।

yamunanagar hulchul

उन्होनें कहा कि सरकारी स्कूलों में दाखिला,पाठ्य पुस्तकें,वर्दी,स्टेशनरी बिल्कुल निशुल्क मिलती है।मिड डे मील योजना के तहत बढिय़ा पौष्टिक भोजन मिलता है।बैठने के लिए डयूल डैस्कों का प्रबंध है। और अबकी बार अप्रैल से कई फ्लेवर का दूध बच्चों को पीने के लिए दिया जा रहा है।इसके अलावा बच्चों को मासिक छात्रवृतियां भी मिलती है।इन सब का लाभ उठाने के लिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर अरुण कुमार आहूजा,,अशोक मक्कड,,सुदर्शन पुरी,देवेंद्र पुरी, नरेश अग्रवाल,धर्मपाल लांबा, महेश सिंगल,बलदेव राज,एस एम सी प्रधान कमलेश,ओपी मिश्रा, सुरेंद्र सिंह,जसमीत सिंह नीलम नागपाल,निधि पूरी, हरप्रीत सिंह रोमी,सुशील बजाज, अनिल कुमार,प्रमोद कुमार,विनोद कुमार,जय सिंह पंवार,प्रेमसागर टंडन व सुरेंद्र कुमार गोगियाआदि उपस्थित थे।

Yamunanagar के राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुरा में आयोजित प्रतिभा पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार प्रयाप्त करने वाले बच्चें मुख्य अतिथि ।
Yamunanagar के राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुरा में आयोजित प्रतिभा पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार प्रयाप्त करने वाले बच्चें मुख्य अतिथि ।