Home धर्म | समाज प्रभात फेरी में जमकर झूमे श्रद्धालु 

प्रभात फेरी में जमकर झूमे श्रद्धालु 

0
प्रभात फेरी में जमकर झूमे श्रद्धालु 
Yamunanagar में श्री लालद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले निकाली जा रही प्रभात फेरी में झूमती महिला श्रद्धालु ।

“श्री लालद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले सात अप्रैल को निकाली जायेगी विशाल शोभायात्रा”
यमुनानगर। श्री लालद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले सतगुरू बाबा लालदयाल जी महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सात अप्रैल को निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है । यह प्रभात फेरिया 6 अप्रैल तक निकाली जायेगी । प्रभात फेरी आज माडल टाउन में श्रीमति सुषमा हाण्डा और राम हाण्डा के घर से आरंभ हुई। पंडित रजनीश शर्मा ने मंत्रोच्चारण कर दंपति को तिलक लगाया व पूजा अर्चना करवाई । प्रभात फेरी विभिन्न मार्गों से होती हुई में श्रीमति पिंकी आरोडा और विजय आरोडा के निवास पर पहुंची। जहां  पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। प्र्रभात फेरी के साथ चल रही महिला मंडली की सदस्यों ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा लालजी का गुणगान किया। श्रद्धालु नाचते गाते यात्रा के साथ चल रहे थे।
श्री लालद्वारा प्रंबधक कमेटी के राजीव अरोड़ा व सुरेंद्र लूथडा ने बताया कि मंदिर में सात से नौ अप्रैल तक तीन दिवसीय समागम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सात अप्रैल को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में श्री ध्यानपुर गद्दी के महंत श्री श्याम सुंदर दास जी महाराज भी विराजमान रहेंगे। यह यात्रा कैनाल रेस्ट हाउस से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई लाल द्वारा मंदिर में संपन्न होगी। आठ व नौ अप्रैल को महाराज मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को नामदीक्षा व आर्शीवाद देंगे। इन तीन दिवसीय समागम से पूर्व प्रभात फेरियां निकाली जा रही है। प्रभात फेरी पांच को प्रोफेसर कालोनी व छह अप्रैल को लालद्वारा कालोनी में प्रभात फेरी का आयोजन होगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री मरवाह, सुदेश ऐरी,कविता मेहता, अंजू मेहता ,कौशाल्या रानी, शुभ मेहता रूप रानी प्रवीण बावा रजनी आरोडा लवली धीमान व शमरीती लूथडा मुख्य रूप से उपस्थित थी।

Yamunanagar में श्री लालद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले निकाली जा रही प्रभात फेरी में झूमती महिला श्रद्धालु ।
Yamunanagar में श्री लालद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले निकाली जा रही प्रभात फेरी में झूमती महिला श्रद्धालु ।