श्री राम नवमी पर्व मनाया

यमुनानगर के श्रीलालद्वारा मंदिर में श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करवाते पंडित गोपाल राज।
यमुनानगर के श्रीलालद्वारा मंदिर में श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करवाते पंडित गोपाल राज।

यमुनानगर। श्री राम नवमी पर्व श्री लालद्वारा मंदिर व श्री हनुमान मंदिर रामपुरा कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रीलाल द्वारा मंदिर में श्रीराम नवमी पर्व के उपलक्ष में श्रीरामचरित्र मानस का पाठ रखवाया गया जिसका आज समापन हुआ। पंडित गोपाल राज ने कथा का अमृतवाणी करवाते हुए आज के पर्व के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । बाद में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसकी समाप्ति पर भगवान श्रीराम का जलाभिषेक किया गया । श्रीराम की प्रतिमा को जल, दूध, घी, शक्कर,दही, शहद, पंचामृत व अन्य से स्नान करवाया गया और उनका श्रृंगार किया गया। समापन अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
वहीं श्री हनुमान मंदिर रामपुरा कॉलोनी में भी श्री रामचरितमानस की कथा के बाद हवन यज्ञ हुआ। पंडित शारदा मिश्रा ने विधि विधान के साथ यज्ञ संपूर्ण करवाया । महिला संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने अपने भजनों से श्री राम का गुणगान किया । इस दौरान भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमें ।

यमुनानगर के श्रीलालद्वारा मंदिर में श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करवाते पंडित गोपाल राज।
यमुनानगर के श्रीलालद्वारा मंदिर में श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करवाते पंडित गोपाल राज।

 

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleसाढौरा के डीएवी कालेज में हुआ रक्तदान
Next articleश्री लालद्वारा मंदिर में समागम अप्रैल को