केडेटों ने किया हर्बल पार्क का भ्र्रमण

जवाहर नवोदय विद्यालय चुहरपुर में संचालित दस दिवसीय वार्षिक परिशिक्षण शिवर
जवाहर नवोदय विद्यालय चुहरपुर में संचालित दस दिवसीय वार्षिक परिशिक्षण शिवर
यमुनानगर। 14 हरियाणा बटालियन एन सी सी यमुनानगर जवाहर नवोदय विद्यालय चुहरपुर में संचालित दस दिवसीय वार्षिक परिशिक्षण शिवर  में आज केडेटों ने पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग मुकाबले में भाग लिया जिन का शीर्षक था-पर्यावरण सुरक्षा तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। मुकाबले के बाद केडेटों को हर्बल पार्क का भ्र्रमण करवाया गया तथा जङी बूटीयो के बारे में जानकारी दी गयी।  कर्नल राज कुमार शौर्य चक्र की देख रेख मे चल रहे इस शिविर में मेजर एच एस कंग, लेफ्टिनेंट विक्रम वर्मा,लेफ्टिनेंट निधि सैनी,थर्ड अफसर अनिल शर्मा, थर्ड अफसर विनोद कुमार,फर्स्ट अफसर मंजू शर्मा,सेकंड अफसर अंजू गंभीर,सेकंड अफसर सुनीता शर्मा,सूबेदार मेजर ज़ाकिर हुसैन और उनकी टीम महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। इसमेंं जिले की विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के 550 कैडेट भाग ले रहे हैं।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleइंडियन एयर फोर्स में भर्तियां, योग्यता 12वीं व टेक्निकल डिप्लोमा
Next articleयमुना नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ राहत कार्यों के लिए नहीं आया बजट