एसडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी ने केयू में मारी बाजी

जगाधरी के एसडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में मारी बाजी
जगाधरी के एसडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में मारी बाजी
यमुनानगर (जगाधरी)। एसडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी जगाधरी के विद्यार्थियों ने इंस्टीट्यूट परम्परा को कायम रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. इंस्टीट्यूट की निदेशिका डा. शैली गुप्ता ने कहा कि इस बार  एम बी ए प्रथम  सेमेस्टर व बी सी ए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है. निदेशिका ने कहा कि संस्थान के लिए यह गर्व की बात है कि यहा के विद्यार्थियो ने पूरे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बेहतरीन प्रदर्शन किया यह विभाग के टीम वर्क और छात्रों  की अथक मेहनत की बदौलत ही यह मुकाम हासिल हो पाया है निदेशिका ने कहा कि  एम बी ए प्रथम  सेमेस्टर की नवनीत कौर  छात्रा  ने  750 अंको में से 600 अंक लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दूसरा  स्थान प्राप्त किया, राजविंदर कौर   ने 597 अंक लेकर तीसरा, तान्या बिड़ला ने 588 अंक लेकर चौथा स्थान व बी सी ए प्रथम सेमेस्टर कि छात्रा  शोभा ने 600 अंको में से 492 अंक लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया, जतिन  ने 485 अंक लेकर सातवां, श्वेता ने 483 अंक लेकर आठवां  स्थान, सुनिधि ने 478 अंक लेकर नौवां स्थान प्राप्त करके इंस्टीट्यूट का नाम रोशन किया.एम बी ए  व बी सी ए  विभाग में छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास पर ध्यान दिया जाता है ताकि वे पढ़ाई के साथ – साथ प्रेक्टिकल नॉलेज प्राप्त कर अपने करियर को नई दिशा प्रदान कर सकें.  बच्चो ने बताया की उन्होंने तनाव मुक्त हो कर ,माता -पिता का आशीर्वाद लेकर , मोबाईल का त्याग करके व नियमित रूप से पुस्तकालय का सही उपयोग करके और शिक्षको के सफल मार्गदर्शन में यह मुकाम प्राप्त किया है
निदेशिका ने विद्यार्थियों के  उज्ज्वल भविष्य की कामना की, इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए इसका श्रेय शिक्षको के सफल मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की मेहनत को देते हुए कहा कि जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना असम्भव नही है. इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्री नंद लाल गर्ग जी, श्री प्रवीन कुमार जी, सचिव श्री वेदप्रकाश जी, मैनेजर श्री आनंद स्वरूप जी, एसडी सभा के प्रधान श्री नरेंद्र मित्तल जी, सचिव श्री विष्णु स्वरूप जी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में अच्छे परिणाम की शुभकामनाये दी.
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleपैडबैंक – सेनेटरी पैड डोनेशन ड्राईव आयोजित
Next articleखण्ड शिक्षा अधिकारी लाडवा रामेश्वर सैनी हुए सेवानिवृत्त