गाँव जगधौली में राज्य स्तरीय मेला

यमुनानगर के गाँव जगधौली राज्य स्तरीय मेला
यमुनानगर के गाँव जगधौली राज्य स्तरीय मेला
जगाधरी। गांव जागधौली में श्री शीतला माता जी के ऐतिहासिक स्थान पर 6 मार्च से दो दिवसीय राज्य स्तरीय मेला चल रहा है। गांव के सरपंच सुखविंदर सिंह ने बताया कि यहां पर शीतला माता जी का सदियों पुराना स्थान बना हुआ है। प्रत्येक वर्ष होली के बाद आने वाले मंगलवार को यह मेला लगता है। इस मेले की इतनी मान्यता है कि यहा उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली तथा अन्य राज्यों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं तथा मन्नतें मांगते हैं। मन्नत पूरी होने पर कंडेरे, गुलगुले तथा इच्छा अनुसार अन्य चढ़ावा चढ़ाया जाता है। मेले की सारी व्यवस्था ग्राम पंचायत तथा युवा मंडल जागधौली द्वारा की जाती है।
यमुनानगर के गाँव जगधौली राज्य स्तरीय मेला
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleजहाँ रहेगी 7 मार्च को बिजली बंद
Next articleकलैक्टर रेटस पर मांगे सुझाव/ऐतराज