Home जिले के समाचार बस स्टैंड के अंदर ओवरलोडिड ट्रकों को खडा किया जा रहा है, यह ठीक नहीं है:विधायक श्यामसिंह राणा

बस स्टैंड के अंदर ओवरलोडिड ट्रकों को खडा किया जा रहा है, यह ठीक नहीं है:विधायक श्यामसिंह राणा

0
बस स्टैंड के अंदर ओवरलोडिड ट्रकों को खडा किया जा रहा है, यह ठीक नहीं है:विधायक श्यामसिंह राणा

रादौर। प्रशासन के अधिकारियों द्वारा एसके रोड पर पकडे गए ओवरलोडिड ट्रकों को जब थाना रादौर में खडे करने की जगह नहीं मिली तो पकडे गए ट्रकों को शहर के नए बस स्टैंड में खडा कर दिया गया है। आए दिन पकडे जा रहे ओवरलोडिड ट्रकों से शहर का नया बस स्टैंड भर गया है। शहर का बस स्टैंड स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था,लेकिन स्थानीय बस स्टैंड को ओवरलोडिड ट्रकों का अडडा बना दिया गया है। भारी भरक म ओवरलोडिड ट्रकों से शहर का बस अडडे का फर्श टूट गया है। करोडों रूपए की राशि से बनाए गए बस अडडे को सरकार के अधिकारी ही ओवरलोडिड ट्रकों से तोडने का काम कर रहे है। जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष देखा जा रहा है। शहर निवासी सतीश बठला, संदीप कुमार, रामकुमार धानोखेडी, सोनु रपडी, जसविन्द्र सैनी ने बताया कि 6 महीने पहले शहर का बस अडडा लगभग ढाई करोड रूपया खर्च करके बनाया गया था। जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी लाभ मिला था। लेकिन बस अडडा बनने के बाद पिछले कुछ समय से प्रशासन के अधिकारी पकडे गए ओवरलोडिड ट्रकों को बस स्टैंड के अंदर खडा कर रहे है। जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड रहा है। रेत से लदे ओवरलोडिड ट्रकों से हर समय बस स्टैंड के अंदर फर्श पर पानी गिरता रहता है। वहीं ओवरलोडिड ट्रकों से बस स्टैंड का फर्श टूटकर बिखर गया है। यदि यही हाल रहा तो कुछ दिनों बाद शहर का नया बस स्टैंड ओवरलोडिड ट्रकों का यार्ड बनकर रह जाएगा। लोगों को बस स्टैंड के बाहर से बसे पकडनी पडेगी। उधर शहर के लोगों ने बताया कि मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई थी। लेकिन अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हुए है। इस बारे विधायक श्यामसिंह राणा ने कहा कि यदि बस स्टैंड के अंदर ओवरलोडिड ट्रकों को खडा किया जा रहा है, तो यह ठीक नहीं है। मामले को लेकर वह डीसी से बात करेगे और बस स्टैंड के अंदर ट्रकों को खडा होने नहीं दिया जाएगा।